लोकल इंदौर 23 जुलाई।इंदौर के रामकृष्ण बाग में रहने वाली एक युवती ने फांसी लगा कर जान दे दी। बताया जा रहा है कि युवती डीप्रेशन का शिकार थी। वह दो बार 10 वी कक्षा में फेल हो चुकी थी.. औऱ तीसरी बार परीक्षा में शामिल हुई थी।
रामकृण्ण बाग में रहने वाली 17 वर्षीय वैशाली बौरासी अपने ही घर में दुपपटे से फंदा बना कर फांसी फंदे पर झुल गई। घर परवैशाली अकेली थी। उसके परिवार के सभी लोग उसके मामा के घर गए हुए थे। सुबह जब परिजनों ने आकर देखा तो वैशाली फंदे पर लटकी हुई मिली। खजराना पुलिस मामले की जांच की जा रही है।