लोकल इंदौर .२७ दिसम्बर . पुरे प्रदेश में इंदौर शहर एक बार फिर आगे आ गया है और वो मामला है युवाओं का . इंदौर में युवाओं की सबसे ज्यादा आबादी है .जनगणना कार्य निदेशालय द्वारा 2011 की जनगणना के अनुसार इंदौर केवल युवाओं के ही मामले में नहीं बल्की झुग्गीओ के मामले में भी सबसे आगे है . जान कारी के मुताबिक़ इंदौर में १३,५८,४१७ है तो जबलपुर में १०,०२,५२१ और भोपाल ९,८८,८९९ सागर ९,००,२२९ रीवा ८,४६,१३२ युवा है . जनगणना कार्य निदेशालय द्वारा गुरुवार को जारी किए गए 2011 के जनगणना के आंकड़ों के अनुसार १८-४० वर्ष के लोगों की संख्या के मामले में इंदौर पहले और भोपाल तीसरे स्थान पर है, तकरीबन 6 लाख झुग्गीवालों की आबादी के साथ इंदौर पहले स्थान पर है। जबलपुर दूसरे स्थान पर, जबकि ४.८० लाख के साथ भोपाल का स्थान तीसरा है। करीब 3 लाख की संख्या के साथ ग्वालियर चौथे नंबर पर है।