लोकल इंदौर 30 जुलाई ।भारतीय जनता युवा मोर्चा स्वामी विवेकानंद के 150 वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में 10 अगस्त से प्रदेश के सभी 8 संभागों में संदेश यात्रा व मोटरसाईकिल रैली निकालेगा।
युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक जीतू जिराती ने आज पत्रकार वार्ता में ये जानकारी देते हुए बताया कि इस संदेश यात्रा व मोटरसाईकिल रैली में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान व भाजपा सरकार की उपलब्धियों का प्रचार प्रसार किया जायेगा।
।उन्होंने बताया कि 9 अगस्त 1942 को देशभर के क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों के विरूद्ध भारत छोडो का नारा देकर नई क्रंति की शुरूआत की थी। क्रांति की 70 वीं सालगिरह पर युवा मोर्चा द्वारा भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निवास पर युवा क्रांति सम्मेलन का आयोजन होगा।