लोकल इन्दौर. स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश के बाद यूएसए के पोर्टलैंड एलिसन एडलमेंट व उनकी टीम ने शह् र के पीसी सेठी अस्पताल में मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी (एमटीपी) सेंटर की व्यवस्था का जायजा लेने बुधवार को आई । टीम ने यहां प्रशिक्षण ले रहे डॉक्टरों से बात की। उनके नॉलेज को जांचने के लिए डॉक्टरों से भारत में एमटीपी के कानून और नियमों के बारे में पूछा। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ.अशोक डागरिया भी मौजूद थे।