लोकल इंदौर 01 अगस्त .टमाटर के भावों को ले कर अब कांग्रेसी रोज रोज नए नए कौतुक करने लगे है . शुक्रवार को भी कांग्रेसियों ने ड्राय फ्रूट कर टमाटर की दूकान लगाई . चिमनबाग चौराहे पर लगा इस दूकान में पितु जोशी के साथ ड्राय फ्रूट में टमाटर को शामिल करते हुए काजू बदाम के स्था इसे बेचने की नौटंकी की गई .