यूनिटेक संचालकों को जुर्माना और सजा
लोकल इंदौर 15 फरवरी।इंदौर की मेसर्स यूनिटेक सिस्टम प्रा लि के दो संचालकों को अदालत ने भविष्य निधी कर विवरणी दाखिल नही करने पर 2500 रूपए के जुर्माने और 1 माह के कारावास की सजा दी है।
मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने वर्ष 2007 ..08 की भविष्यनिधि विवरणी को दाखिल नही किया था। मामले को अतिरिक्त मुख्य न्यायधीश के समक्ष पेश किया जहॉं अदालत ने निर्णय देते हुए संचालक प्रभात गर्ग और एक अन्य को 2500 ..2500 के जुर्माने के साथ एक एक माह की सजा सुनाई है।