लोकल इंदौर 30 जुलाई। मंगलवार को देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में सुगनी देवी कालेज की अपने खराब रिजल्ट को लेकर रजिस्ट्रार आर.डी.मूसलगांवकर का घेराव किया और कालेज प्राचार्या की डांट के बाद आंसू बहाए, इस दौरान छात्राओं का आरोप था कि कालेज ने उनके प्रायोगिक विषयों के अंक यूनिवर्सिटी को नहीं भेजे जिससे उनका रिजल्ट खराब हो गया जबकि कालेज प्रबंधन इस भूल को मानने से ही इनकार करता रहा ।
मंगलवार को सुगनी देवी कालेज के बीकाम रिजल्ट का मामला यूनिवर्सिटी में खूब गर्माया, दुसरे और चोथे सेमेस्टर की छात्राओं ने अपने खराब रिजल्ट को लेकर कालेज की प्राचार्या कल्पना गांगुली के सामने ही अपनी समस्या बताई । यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार आर.डी.मूसलगांवकर के कक्ष में छात्राओं और कालेज प्राचार्या के बीच जमकर बहसबाजी भी हुई ।
इस दौरान रजिस्ट्रार और छात्राओं के बीच तर्क-वितर्क भी चला और छात्रसंघ अध्यक्ष वर्षा शर्मा के नेतृत्व में पहुंची छात्राओं ने कालेज प्रबंधन पर ही प्रायोगिक परीक्षा के अंक नहीं भेजने का आरोप भी लगाया ।