यू पी के युवक की हत्या
इंदौर10 जून । मालवीय नगर का रहने वाले एक युवक का शव छावनी में पाया गया । युवक के सिर पर चोट के निशान से साबित होता है कि उसकी हत्या की गई ।
पुलिस के अनुसार शनिवार रात सूचना मिली थी कि छावनी चौराहे पर एक युवक घायल हालत में पड़ा है। इस पर पुलिस का दल वहां पहुंचा और घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास मिले मोबाइल से उसकी शिनाख्त सौरभ उर्फ सोनू (28) के रूप में हुई है।जो मूल रूप से यूपी का रहने वाला था। हत्या के कारणों का पुलिस ता लगाने में जुटी है । गौरतलब है आठ दिन में यह तीसरा मामला है, जब पुलिस को सिर फूटी लाश मिली है। इससे पहले माली मोहल्ला में मजदूर की लाश मिली थी। उसके दोस्त बादशाह ने ही हत्या की थी। इसके बाद दूसरा मामला न्यू पलासिया का था। यहां पर रिक्शा चालक की सिर फूटी और जली हुई लाश पुलिस को मिली थी।