ये चोरों से भिड़ने को तैयार है …………….
लोकल इंदौर २९जुन शहर की पुलिस भले ही सुरक्षा के लाख दावे करे लेकिन अब आम जनता ही अपने हाथो में कानून ले कर ही अपने आप को सुरक्षित समझने लगी है । शहर की पाश कालोनी श्री कृष्ण एवन्यू में चोरो से परेशान लोगो ने पुलिस पर भरोसा ना करते हुए खुद ही मोर्चा सम्भाल लिया है और रोज रात क्षेत्र के लोग रात्रि गश्त कर चोरों को चुनौती दे रहे है ।
इंदौर की पाश कालोनी श्री कृष्ण एवेन्यु कालोनी में लगातार चोरी की वारदातों से परेशान आम लोग अब हाथो में डंडे और लाठिया ले कर चोरो से मुकाबला करने के लिए कमर कस चुके है शिकायतों के बाद भी जब चोरी की वारदातों पर पुलिस लगाम नहीं लगा पाई तो आम नागरिक ही सुरक्षा के लिए खुद मैदान सभाल लिया । लोगो की माने तो यहा आम लोगो की टुकड़ी भी बनाई गई है