ये …… लो मोघे जी …. अब हो गये सक्रीय

लोकल इंदौर 14 जून . ये इंदौर के महापौर कृष्ण मुरारी मोघे है . जी हां इन्होने ही हाल ही में अपनी ही पार्टी bjp के विधायकों द्वरा लगाये निष्क्रियता के आरोपों के चलते अपना इस्तीफा दे दिया था और बाद में मान गये थे , और अब सक्रिय हो गये है .सक्रियता के सिलसिले में आज वे एक प्रदर्शनी का शुभारम्भ करने पहुंचे .इस चित्र में प्रसन्न मुद्रा में महापौर जिसे प्रोत्साहित कर रहे है वो कोइ राजनितिक कार्यकर्ती नहीं है , महापौर तो बस गांधी हाल में लगी आयुर्वेद की प्रदर्शनी का उद्घाटन करने आये थे . मोहतरमा ने गांधी हाल कैसे प्रदर्शनी के लिए मिला इसकी कहानी सुना कर मोघे जी दरियादिल की तारीफ़ भी करी .