लोकल इंदौर 6 जून।आज सुबह मंदिर से अपने घर आ रही एक महिला के साथ नकली पुलिस अधिकारी बन कर आए दो बदमाशों लूट की वारदात को अंजाम दिया और दो सोने के कंगन लूट कर ले गए। बदमाशों ने महिला से कहा ये सोना पहनना गुनाह है ,इसे उतार दों।
पुलिस के मुताबिक खाती वाला टेंक में रहने वाली सीताबाई छगानी आज सुबह महाकाल चौराहे पर स्थित शिवमंदिर में दर्शन कर लोट रही थी तभी एक बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए कहा कि सोना पहनना गुनाह है अपराध बढ रहे है इसे उतार दो। इसके बाद बदमाशों ने उसके कंगन उतारे और एक पुडिया में बांध कर उसे दे गए। बदमाशों के जाने के बाद महिला ने उसे देखा तो उसके होश उड गए। कंगनों की कीमत 1 लाख रूपए है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।