लोकल इंदौर, २३ सितम्बर। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ फ्रोजन योगर्ट श्रृंखला, योगेन फ्रुज ने इंदौर में अपने आउटलेट का शुभारम्भ किया।
योगेन फ्रुज के नार्थ और वेस्ट के मास्टर फ्रैंचाइजी सागर तलरेजा एवं क्षितिज तलरेजा ने बताया कि – योगेन फ्रुज भारत में तेजी से विस्तार करने के लिए तैयार हैं और इसके लिए यह जल्द ही भारत में 100 से अधिक स्टोर खोलने की योजना बना रहा हैं।
यह लैंडमार्क रेस्टोरेंट २१ मॉल, ए.बी. रोड़ के ग्राउंड फ्लोर में इंदौर वालों के लिए खोला गया है।