लोकल इंदौर २९ मई . लाल बाल परिसर में बुधवार को रंगारग ५ दिनी मालवा उत्सव की शुरुवात हुई पारंपरिक लोकनर्तकों की मंडलियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर उत्सवप्रेमी जनता को अपने रंग में रंग लिया। पहले दिन प्रदेश के कलाकारों ने मटकी, नौरता और बरैदी,थाट्या लोकनृत्य प्रस्तुतकिया।
आयोजन के पहले दिन कलाकरों ने अपनी खुशी का इजहार बुंदेलखंड के बधाई लोकनृत्य से किया। मांगलिक अवसर पर किया जाने वाला बधाई जितना आकर्षक था, उतना ही खूबसूरत नृत्य बरेदी भी रहा। इस नृत्य में लोक संस्कृति के साथ धार्मिक कथाओं का भी समावेश दिखा। इसमें श्रीकृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत उठाने की खुशी ग्वाले किस तरह बयां करते हैं, इसका जीवंत चित्रण किया गया। मालवी लोकनृत्य मटकी और पणिहारी व निमाड़ के प्रसिद्ध नृत्य गणगौर ने भी दर्शकों को आनंदित कर दिया।