लोकल इंदौर 20 मार्च . बीएसएनएल इंदौर में रंगपंचमी के अवसर पर आम दिनों की भांति कामकाज होगा . ग्राहकों को कोई असुविधा ना हो इसके लिए विभाग के सभी ग्राहक सेवा केंद्र पर सुबह 10 बजे से सायं 5.00 तक आम दिनों की तरह ही कामकाज होगा.
इंदौर बीएसएनएल के महाप्रबंधक श्री गणेशचन्द्र पाण्डेय ने आज बताया कि रंगपंचमी के अवसर पर भी बीएसएनएल अपने उपभोक्ताओं को सेवा देने के लिए तत्पर रहेगा . रंगपंचमी के रंगारंग अवसर पर बीएसएनएल की सेवाओं का लाभ ग्राहकों को मिल सके इस लिए विभाग ने अपने सभी उपभोक्ता सेवा केन्दों पर अपनी सेवाए जारी रखने का फैसला किया है . इन केन्द्रों पर उपभोक्ता आम दिनों की भांति नए मोबाईल और लेंड लाइन कनेक्शन सहित अन्य सुविधाओं का लाभ ले सकते है .
उल्लेखनीय है बीएसएनएल की प्री पेड़ सिम ३१ मार्च तक मुफ्त में दी जा रही है . निर्धारित प्रपत्र के साथ इसे प्राप्त किया जा सकता है .