रंजिश में चलाई गोलियां : एक घायल

लोकल इंदौर 19 जून .बुधवार रात पुरानी रंजिश  के चलते मोती तबेला क्षेत्र में एक युवक पर दूसरे पक्ष के लोगो ने हमला कर दिया । हमलावर पक्ष ने दनादन कई गोलिया चलाई जिसमे दो गोलिया एक युवक को लगी है । जिसे उपचार के लिए पुलिस ने एमवाय अस्पताल भिजवाकर जाँच शुरू  कर दी है ।

घटना रावजी बाजार थाना क्षेत्र के मोती तबेला की है । यहाँ रहने वाले सुगन्धि और लश्करी दोनों परिवारो के बीच पुरानी रंजिश  है । इसी रंजिश  के चलते लश्करी परिवार के राहुल लश्करी पर सुगन्धि परिवार के अमित सुगंधि ,उत्तम सुगन्धि और उसके साथियो ने हमला कर दिया । इस दौरान सुगन्धि परिवार की और से गोलिया भी चलाई गई जिसमे दो गोलिया राहुल लश्करी को पैर में लगी है ।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची रावजी बाजार पुलिस ने मोके से चली हुई गोलियों की खोल बरामद कर घायल को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×