लोकल इन्दौरः21जनवरी, राजेन्द्रनगर थाने क्षेत्र से एक ही परिवार के अचानक लापता होने वाले चार बच्चे रतलाम में मिल गए है .
एक पखवाडे पहले भी इनमें से लापता हुए तीन बच्चे ट्रेन में बैठकर अपने बुआ के यह चले गये थें. आहेरीखेडी कांकडा में राजेश और बाबलू अपने छोटे भाई इमेश (8) और तीन बच्चों सोनिया(10),मोना(9) तथा रेणुका(6) के साथ रहते है. ये मजदूरी करते है. रोज की तरह रविवार को भी राजेश बाबलू और उनकी पत्नियाँ मजदूरी करने चले गये. घर में बच्चें रह गये. शाम को जब वे वापस लौटे तो चारों बच्चे घर से लापता थें. इससे पहले भी 5 जनवरी को तीनों बच्चियाँ रेणुका,मोना और सोनिया ट्रेन में बैठकर कोदरिया में रहने वाली अपनी बुआ के यह पहुंच गये थे.उस समय भी परिजन उन्हें तलाश करते हुए थाने तक आये थें.