लोकल इंदौर ३ जून .सोमवार रात चिड़ियाघर के बाहर गुलमोहर का एक विशाल पेड़ गिर गया । पेड़ गिरने से पूरे क्षेत्र की लाईट बंद हो गई । पेड़ जिस जगह गिरा वह बच्चे के लिए झूले लगे थे अगर पेड़ दिन में गिरता था बड़ा हादसा हो सकता था
कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के गेट पर वर्षो पुराना एक विशाल गुलमोहर का पेड़ था जो रात को एकाएक गिर गया । पेड़ के गिरने से पुरे क्षेत्र की लाईट बंद हो गई । वही रोड भी बंद हो गया । पेड़ चिड़ियाघर के बाहर लगे झूलो पर गिरा अगर यह घटना दिन में होती तो बड़ा हादसा हो सकता था क्योकि दिन के समय यहाँ बच्चो की काफी भीड़भाड़ होती है । पेड़ गिरने की सूचना पर मोके पर पहुंचे विधुत मंडल के कर्मचारियों और नगर निगम के कर्मचारियों ने पेड़ को कटटकर हटाया हलाकि लाइट के तार टूटने के कारण पुरे क्षेत्र की लाईट रातभर बंद रही ।