लोकल इंदौर 7 अप्रैल । रविवार को शहर एक गार्डन में हुई रेन और मड पार्टी चर्चाओं का केंन्द्र बनी रही । जानकारी के मुताबिक बांबे अस्पताल के पास स्थित कान्हा गार्डन में रविवार का अलग ही माहौल था यहां पर युवाओं के लिए रेन और मड डांस का आयोजन किया गया था जिसमें भारी संख्या में युवक युवतियों ने भाग लिया।