रवि डॉंगी हत्या कॉंड में इन्वेटीगेशन टीम की एसपी ने लिए बयान
लोकल इंदौर 11अप्रेल। इंदौर में 21 अगस्त को हुई रवि डॉंगी हत्या कॉंड के मामले में आज राज्य मानव अधिकार आयोग की इन्वेटीगेशन टीम की एसपी सहित तीन सदस्यीय टीम ने भोपाल से आज इंदौर आ कर मामले मे बयान दर्ज किये ।
राज्य मानव अधिकार आयोग की इन्वेटीगेशन टीम की एसपी अनीता मालवीय ,के साथ एडीशनल एसपी और अनुसंधान अधिकारी ने आज इंदौर आ कर रवि डागी की मॉं ,पिता ,भाई और उसके दोस्त अंकित के बयान उनके घर जा कर दर्ज किए । बाद में ये दल भोपाल लौट गया ।
उल्लेखनीय है कि मुहबोली बहन को छेडखानी से रोकने के विवाद में रवि ओर उसके दोस्त को संजू,अरूण संतोष और नरेन्द्र ने चाकू मार दिया था और घायल रवि को परिजन पुलिस के पास जे गए ओर पुलिस ने उसे अस्पताल ले जाने में देर की जिससे उसकी मौत हो गई थी । इस मामले में पुलिस पर उंगलिया उठी थी और मानव अधिकार आयोग ने पुलिस से प्राप्त रिपोर्ट को नकार दिया था।
मिडीया मे मामला आने के बाद पुलिस ने अपने बचाव में आ गई थी उधर मृतक के भाई ने भी उसका बयान बदले जाने का आरोप लगाया था । आज राज्य मानव अधिकार आयोग की इन्वेटीगेशन टीम की एसपी सहित तीन सदस्यीय टीम ने भोपाल से आज इंदौर आ कर मामले मे बयान दर्ज किये