राउ तक बस चलने के आश्वासन के बाद जेल से रिहा कांग्रेसी
लोकल इंदौर 26 जून । आईबस के राउ तक नहीं चलने को लेकर बुधवार को जमकर हंगामा करने के बाद जेल गए कांग्रेसी गुरुवार को बस के राउ तक चलने के आश्वासन के बाद जेल से रिहा हो गए। इसके पूर्व दिन भर हंगामे का दौर चलता रहा।गौरतलब है कि आईबस के राउ तक नहीेें जाने के बाद बुधवार को रात कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया था।