लोकल इंदौर 17 जून। निर्वाचन व्यय लेखा समय पर प्रस्तुत नहीं करने पर इंदौर जिले की राऊ नगर पंचायत की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार श्रीमती कौशल्याबाई को मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग ने आगामी पाँच वर्षों के लिये निरर्हित (अयोग्य) घोषित कर दिया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शरद श्रोतिय ने बताया कि इंदौर जिले की नगर परिषद राऊ में अध्यक्ष का निर्वाचन परिणाम 17 दिसम्बर, 2009 को घोषित हुआ था । इस निर्वाचन में श्रीमती कौशल्या बाई भी अध्यक्ष पद हेतु अभ्यर्थी थीं । इस अभ्यर्थिनी द्वारा अपना निर्वाचन का व्यय लेखा समय सीमा अधिकतम 30 दिवस में प्रस्तुत नहीं किये जाने के फलस्वरूप मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग, भोपाल द्वारा 25 अप्रैल 2013 को जारी अधिसूचना से अभ्यर्थिनी को आगामी 5 वर्षों के लिये नगर परिषद, राऊ में अध्यक्ष एवं पार्षद के निर्वाचन में भाग लेने के लिये निरर्हित (अयोग्य) घोषित कर दिया गया है ।