लोकल इंदौर 20 अगस्त। प्याज की बढ़ती कीमतों का असर राजनीति के अलावा हमारे त्यौहारों पर भी असर दिखाने लगा है। रसोई के अलावा अब बाजार में खरीदी के साथ प्याज फ्री देने का आफर भी आ गया है। राखियां खरदने पर प्याज मुफ्त का बैनर लगा कर राखी बेचने का बैनर बाजार में लगें है। एक हजार की खरीदी पर एक किलो प्याज मुफ्त।