राखी बाँध कर लौट रहे माँ बेटे का एक्सीडेंट : बेटे की मौत

लोकल इंदौर 10 अगस्त .राखी का पर्व मना कर बाईक से घर लौट रहे माँ बेटे में से बेटे की आमने सामने की टक्कर में मौत हो गई .माँ और बाईक सवार दो सवारघायल हुए है . घटना रविवार शाम तेजाजी नगर के पास हुई , सिमरोल निवासी फूलमती अपने बेटे महेंद्र के साथ धार से राखी बाँध कर अपने घर लौट रही थी , तेजाजी नगर के पास उनकी बाईक सामने से आ रही बाईक से टकरा गई . आमने सामने हुई टक्कर में महेंद्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी . माँ और दुसरी बाईक पर सवार दोनों युवक घायल हुए है .