लोकल इन्दौरः10 मार्च,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि इन्दिरा गाँधी की हत्या के बाद राजीव गाँधी की सरकार ने ठक्कर कमीशन का गठन किया था. आखिर इतने वर्षों के बाद भी कांग्रेस की सरकार ने उस रिपोर्ट को सार्वजनिक क्यों नहीं क्या.?
देश जानना चाहता है कि आखिरकार इन्दिरा गाँधी की हत्या किसने की. कांग्रेस को आरोप प्रत्यारोप की राजनीति करने वाली पार्टी बताते हुए कहा कि देश में पिछले 67 वर्षों मे6 55 साल कांग्रेस ने राज किया. उसके बाद भी उनकी सरकार यह कहती है कि देश का निर्माण हो रहा है. जबकि देश के पहले प्रधानमंत्री और कांग्रेसी नेता पंडित नेहरु ने 1950 में कहा था कि देश का निर्माण हो रहा है. जब से कांग्रेस देश का निर्माण ही कर रही है. इन्दिरा गाँधी ने गरीबी हटाओं का नारा दिया था. आज तक कांग्रेस गरीबी हटाओं की बात करती आ रही है लेकिन गरीबी नहीं हटा सकी.स्थायी सरकार भर होने से देश का विकास नहीं होता. इसके लिए नियत और नीति साफ होनी चाहिए. पश्चिम बंगाल और बिहार का उदाहरण देते हुए उन्होनें कहा कि यह एक ही दल का लम्बा राज रहा लेकिन कितना विकास हुआ ?