लोकल इंदौर ७अगस्त .माधुरी दीक्षित ने शुक्रवार को इंदौर में कहाकि राजनीति में जाने का उनका कोइ इरादा नही है . वे फिल्मो और डांस से ही खुश है . उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि आज बिहाईंड दि स्क्रीन भी महिलाओं की भूमिका बढी है.
इंदौर में एक शो रूम का शुभारम्भ करने आई माधुरी पत्रकारों से चर्चा कर रही थी . उन्होंने कहा कि वे यूनिसेफ के ममता प्रग्राम से जुडी है .