राजबाड़ा में पुनः जीवित होगा मालवी इतिहास

लोकल इंदौर 27 जून । मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम ने इंदौर के राजबाड़ा में ध्वनि एवं प्रकाश कार्यक्रम के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। इस कार्यक्रम के तहत अमिताभ बच्चन या ओमपुरी अपनी आवाज मे अब मालवी इतिहास को पुनः जीवित करेंगे ।
पर्यटन विभाग के सूत्रों ने आज इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि विगत दिनों विभाग के अध्यक्ष डॉ. मोहन यादव ने अपनी इंदौर यात्रा के दौरान राजबाड़ा में ध्वनि एवं प्रकाश कार्यक्रम को अतिशीघ्र शुरू करने का निर्देश दिए थे। उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम के लिए दो करोड रूपए आईडीए ने देने की बात कही है। इंदौर कमिश्नर प्रभात पाराशर ने भी इस कार्यक्रम को शीघ्र शुरू करने के लिए पहल करने को कहा था। सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में पर्यटन विभाग ने टेंडर जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि मालवा का इतिहास सुनाने के लिए अमिताभ बच्चन या ओमपुरी से पर्यटन विभाग की बातचीत जारी है। इनकी गरिमामय आवाज में मालवा का इतिहास पुर्नजीवित हो सकेगा।