राजेन्द्र कुमार आकाशवाणी इन्दौर के नए कार्यक्रम प्रमुख

Rajendra Kumarलोकल इंदौर 6 मार्च।आकाशवाणी इन्दौर के कार्यक्रम प्रमुख के रूप में श्री राजेन्द्र कुमार गुरूवार को इंदौर में अपना प्रभार लेगे। श्री प्रसाद वर्तमान में ग्वालियर में पदस्थ थे।श्री कुमार को इन्दौर, जबलपुर केन्द्र के कार्यक्रम प्रमुख के साथ-साथ आकाशवाणी भोपाल, कार्यक्रम व केन्द्र प्रमुख तथा मध्यप्रदेश अतिरिक्त महानिदेशक कार्यालय प्रभारी का भी प्रभार प्राप्त हुआ हैये जानकारी देते हुए आकाशवाणी इन्दौर के मीडिया प्रभारी श्री प्रवीण नागदिवे ने बताया कि आकाशवाणी में उद्घोषक के रूप में अपनी नौकरी की शुरूआत करने वाले श्री राजेन्द्र कुमार बाद में एसएससी से प्रसारण अधिकारी और उसके बाद यूपीएसएसी से कार्यक्रम अधिकारी के रूप में चयनित हुए ।

श्री राजेन्द्र कुमार के कार्यक्रम प्रमुख बनने पर आकाशवाणी इन्दौर के केन्द्राध्यक्ष श्री एस.के. कदम, उपनिदेशक श्रोता अनुसंधान श्री के.सी. देवरिया, उपनिदेशक अभियांत्रिकी श्री एल एल पटेल, वरि. कार्यक्रम अधिकारी श्री शशिकांत व्यास एवं पूर्व कार्यक्रम प्रमुख पं.रामस्वरूप रतौनिया ने बधाई दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×