लोकल इन्दौरः07 दिसम्बर, केन्द्रीय मंत्री शाशि थरुर ने कहा कि पांच राज्यों का चुनाव आम चुनाव का सेमीफायनल नहीं है.भाजपा की स्थिति 2004 की तरह ही होगी. जब भाजपा इंडिया शाइनिंग चिल्लाती रही और जनता ने उन्हें कुर्सी से उतर दिया.
वे शानिवार को डेली कॉलेज के एक कार्यक्रम में शामिल होने इन्दौर आये हुए थे. जब उनसे फारुख अब्दूल्ला के द्वारा महिलाओं को लेकर दिये गये बयान पर सवाल किया गया तो उन्होने कहा कि वे नहीं मानते कि महिलाओं के साथ काम नहीं किया जा सकता. आवश्यकता है कि कार्य के दौरान अपनी महिला सहपाठी के साथ अपना व्यवहार सही रखें. उन्होनें यह भी कहा कि उन्हें आज तक महिलाओं के साथ काम करने के दौरान कोई दिक्कत नहीं हुई.