लोकल इंदौर 13 नवम्बर। राजनाथ सिंह ने इंदौर में पत्रकारो से ५ राज्यो के चुनाव को मोदी के लिए सेमीफाईनल के रूप में देखे जाने के प्रश्न पर कहा कि ५ राज्यो के चुनाव को केंद्र के चुनाव से जोड़कर नहीं देखा जा सकता। लोकसभा का चुनाव विधानसभा से अलग होता है।महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष द्वारा लता मंगेशकर से भारत रत्न वापस मांगे जाने पर राजनाथ ने कहा कांग्रेस के लोग सबके मुंह बंद करना चाहते है। लता जी देश की आवाज है। कांग्रेस के लोग लता मंगेशकर पर क्रोध करना बंद करे।राहुल गांधी द्वारा मुजफ्फरनगर दंगे पर दिए बयान पर राजनाथ ने कहा कि अनआफिशियल परशन के पास यह आईबी के अधिकारी कैसे सबकुछ बताने पहुंच गए।