राज्य शासन निजी आई टी कम्पनियों को सुविधायें देगा :मंत्री
लोकल इंदौर 12 जुलाई, इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री और राज्य शासन के परिवहन, सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान एवं टेक्नालॉजी, लोक सेवा प्रबंधन एवं जन शिकायत निवारण मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने आज मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के परदेशीपुरा स्थित नवीनीकृत कार्यालय का शुभारंभ किया तथा निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उपस्थित तकनीकी विशेषज्ञों को सम्बोधित करते हुये श्री सिंह ने कहा कि आज का युग सूचना एवं प्रौद्योगिकी का युग है। पूरे देश में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में मध्यप्रदेश का दूसरा स्थान है। वैश्वीकरण के इस युग में सूचना प्रौद्योगिकी का महत्व दिन दुगुना, रात चौगुना बढ़ता जा रहा है । ऐसी स्थिति में सूचना प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देना अत्यंत जरुरी हो गया है।
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री सिंह ने इस अवसर पर यह भी कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में राज्य शासन निजी कम्पनियों को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करायेगा । इससे तकनीकी बेरोजगारों को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा। राज्य शासन ने इस क्षेत्र में अनूठी पहल शुरु कर दी है।