रामचंद्र पांडे को किया सम्मानित
लोकल इंदौर 04 जुलाई .संस्था लकी वाण्डरर्स द्वारा आयोजित एक समारोह में कबड्डी के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले म.प्र. शासन से विश्वामित्र अवार्ड से सम्मानित व संस्था के संस्थापक श्री रामचंद्र पांडे का सम्मान एक समारोह में किया गया। हुकुमचंद मिल स्थित शिव मंदिर में हुए इस आयोजन में पांडे को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शंकर रघुवंशी, रामप्रकाश गौतम, मुकेश करवरीया, मंगलसिंह यादव, प्रदीप राहिंज, संजय पुरोहित, सतीश रघुवंशी व कई खिलाड़ी तथा अन्य क्लबों के पदाधिकारी भी मौजूद थे। संचालन सुनील ठाकुर ने किया तथा आभार रामगोपाल प्रजापत ने माना।