रामायण तथा सुदंर कॉंड की पुस्तकें भेट की जाएगी
दौर 6 अप्रेल। इंदौर की संस्था श्रीराम सेवा मंडल द्वारा शनिवार 7 अप्रेल को नृसिंह वाटिका पर एक विशेष आयोजन किया जा रहा है । इस कार्यक्रम में जहॉं 1100 परिवारों को रामायण तथा 2100 परिवारों को सुदंर कॉंड की पुस्तकें भेट की जाएगी वही विभिन्न आयोज नों के साथ भावार्थ सहित संगीतमय सुन्दरकाण्ड की प्रस्तुती राजेश सांखला द्वारा प्रस्तुत की जाएगी ।
संस्था के संयोजक सचिन सांखला के अनुसार यह संस्था का सातवां आयोजन है । इस बार 200 महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं को पहली मर्तबा ये किताबें दी जाएगी ।