रायल वाहिंगडोह मेघालय की धमाकेदार अंदाज में 5-0 से जीत

लोकल इंदौर 13 मार्च। जिला फुटबॉल एसोसिएशन इंदौर के तत्वावधान में आयोजित सेकंड डिवीजन नेशनल आई लीग फुटबॉल स्पर्धा में रायल वाहिंगडोह मेघालय ने शिमला यंग दिल्ली पर धमाकेदार अंदाज में 5-0 से जीत दर्ज की। वहीं सैलिक सिद्दी की हैट्रिक की बदौलत जोस्को एफसी केरला ने टेक्नो आर्यन वेस्ट बंगाल को 3-2 से मात दी। भवानीपुर एफसी वेस्ट बंगाल ने ग्रीन वैली स्पोट्र्स क्लब आसाम को 2-0 से हराकर जीत का सिलसिला जारी रखा। एजवाल एफसी मिजोरम ने पिफा स्पोट्र्स मुंबई को 3-2 से हराकर उसके जीत के सिलसिले को थाम दिया।
नेहरू स्टेडियम में खेले गए आज के सुबह के सत्र के पहले मुकाबले में मेघालय की रॉयल वाहिंगडोह के सामने शिमला यंग दिल्ली की चुनौती थी। मेघालय की टीम शुरू से ही हावी रही, फिर भी पहला हॉफ गोल रहित रहा। लेकिन दूसरा हॉफ शुरू होते ही मेघालय की टीम ने शिमला यंग के गोल पोस्ट पर लगातार हमले बोले और पहली सफलता मैच के 72वें मिनट में मिली। लालचुन पुनिया ने तीन खिलाडिय़ों को छकाते हुए गोल किया। इसके बाद रायल वाहिंगडोह के लिए 74वें मिनट में तेनझिंग, 80वें व 84वें मिनट में डी.जी. डीसिल्वा तथा 86वें मिनट में बोवारी ने गोल किए। अचानक हुए इन हमलों से दिल्ली की टीम संभल ही नहीं सकी और अंतिम सीटी बजने तक कोई गोल नहीं कर सकी। इस तरह रॉयल वाहिंगडोह ने यह मुकाबला 5-0 से जीता। यह टूर्नामेंट की अब तक की सबसे बड़ी जीत है। रॉयल की यह दूसरी जीत है।