इंदौर। रविवार अल सुबह राला मंडल अभयारणय में तेंदुआ पकड़ा गया .ये पूर्ण रूप से व्यस्क मादा तेंदुआ है .शनिवार रात से इसे खोजने के लिए रात में भी सर्च शुरू की गयी थी . वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक़ ये मादा तेंदुवा लगाए गए पिंजरे ने सुबह ४ बजे के करीब बंद मिली . भोपाल के अधिकारिओ को इसके पकडे जाने की सुचना दे दी गयी है .
रविवार से रालामंडल अभयारणय फिर से पर्यटकों के लिए खोला जा सकता है।