राष्ट्रपति दौरे की तैयारियां पूरी
लोकल इन्दौरः26 जुन,राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी म.प्र. के दो दिवसीय दौरे के तहत शानिवार 28 जुन को इन्दौर पहुंचेगें यहाँ वे दो कार्यक्रमों में शिकरत करेगें. सबसे पहले वे देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इन्दौर के तक्षशिला परिसर में दोपहर 12.30 बजे आयोजित किये जा रहे स्वर्ण जयंती दीक्षांत समारोह का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद शाम 5 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर,में ‘‘स्कूल चलें हम‘‘ अभियान के अंतर्गत अभिभावकों, शिक्षकों तथा जनप्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे एयरपोर्ट पहुंचेगें जहाँ से सीधे दिल्ली जायेगें.
महामहिम की इस यात्रा को लेकर शासन ने सुरक्षा सहित पुरी तैयारी कर ली है. जिन जिन प्रमुख मार्गों से उनका काफिला गुजेरगा वहाँ वहाँ बेरीकेटस सहित पुलिस जवान तैनात कर दिये गये है.अलग अलग स्तरों पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है.