राष्ट्रीय पोषाहार सप्ताह प्रारंभ निप्सिड में कार्यशाला का आयोजन
लोकल इंदौर १ सितम्बर . राष्ट्रीय पोषाहार सप्ताह के पहले दिन आज इंदौर में राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बल विकास संस्थान ( निप्सिड ) के सभागृह में पोषण जागरूकता – स्वस्थ राष्ट्र की कुंजी विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में निप्सिड इंदौर के क्षेत्रीय निदेशक डा पी कृष्णमूर्ति ने कहा कि संतुलित और पोषाहार अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरुरी है. इसके लिए आम जनता को जागरुक करना होगा. उन्होंने कहा कि हालाकि अब लोग स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरुक हो रहे हैं लेकिन विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रो में अभी भी कुपोषण जैसी समस्या से निजात पाने के लिए लोगों को स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध पोषण आहार के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए . इस अवसर पर क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र की प्रोफ़ेसर डा स्मिता तिवारी ने भी संबोधित किया.