राहुलगांधी को कैलाश विजयवर्गीय की खुली चुनौति: मेरे सामने लड लें चुनाव

लोकल इंदौर 25 अप्रेल।मध्यप्रदेश के उद्योग मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी को खुली चुनौति देते हुए कहाकि खुद राहुलगांधी उनके खिलाफ चुनाव लड कर जीत कर दिखाए। प्रदेश में कॉंग्रेस की जीत की बात तो बहुत दूर की बात है।
प्रदेश के कद्दावर भाजपाई नेताओं में शुमार श्री विजयवर्गीय ने कहा कि
प्रदेश सरकार ने जनता और इस प्रदेश के हित में जो कार्य किए है उससे आमजन के मन में जो सकारात्मक छवि बनी है उसके चलते प्रदेश में फिर भाजपा की सरकार बनेगी। उद्योग,कृषि सहित हरक्षेत्र में सरकार के कार्यो के कारण अनेक बडी कंपनियां प्रदेश में निवेश के लिए आ रही है। अब प्रदेश की गिनती बिमारू राज्य में नही होती। लोकल इंदौर से चर्चा में उन्होनें राहुल गांधी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि वे मेरे खिलाफ चुनाव लड कर जीत कर दिखाए । इतना ही नही उन्होंने कहा कि इंदौर की विधानसभा क्षेत्र क्रमाक दो के विधायक रमेश मैंदोला से ही राहुल गांधी चुनाव जीत जाएं तो बडी बात होगी।