लोकल इंदौर 24 अप्रेल।मध्यप्रदेश के उद्योग मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज मोहनखेड़ा में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी की क्लास पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हूए कहा कि कांग्रेस ला ईलाज ‘‘विकास विरोधी’’ बिमारी की शिकार है, जिसका इलाज कांग्रेस के युवराज के पास नहीं है। मोहनखेड़ा में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्वयं ही कहा कि ‘‘कांग्रेस मध्यप्रदेश में गुटों में बटी हुई है और कार्यकर्ताओं की कोई पुछ परख और सम्मान नहीं है। ना ही किसी कार्यकर्ता की राय का कांग्रेस में कोई महत्व है। कांग्रेसी कबिलों के सरदार अपने-अपनों को रेवडी बांटते है। मंहगाई से त्रस्त जनता राहत चाहती है ऐसे में मध्यप्रदेश में डॉक्टर बन कर आये राहुल बाबा के पास कांग्रेसी मर्ज का कोई इलाज नहीं है, वे पहले भी इस तरह की क्लास उत्तर प्रदेश, बिहार व गुजरात में लगाकर कांग्रेस को आई.सी.यू. में भर्ती करवा चुके है।