लोकल इंदौर 16 नवम्बर।भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा उप सभापति नजमा हेपतुल्ला ने कांग्रेस के युवराज पर सीधा हमला करते हुए कहा कि उनके पास देश के विकास का कोई विजन नहींहै उन्हें तो भ्रष्टाचार और घोंटालें घुँटी में मिला है ।
इन्दौर में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने आई हेपतुल्ला नें कहा कि जिस नेता के पास कोई विजन ना हो उससे कैसे उम्मीद की जा सकती है । उन्होनें कहा कि सांसद में भ्रष्टाचार और घोटालों में एक बार भी उन्होंने कुछ नहीं कहा.महँगाई के बारें में कुछ नही बोलतें.
नजमा ने कहा कि राहुल गाँधी बयान देते है कि उनकी जान को भी खतरा है. उनकी दादी को मार डाला गया. उनके पिता को मार डाल गया. उनकी दादी ने कुछ किया था. एक्शन लिया था. उस एक्शन के रिएक्शन में उनकी हत्या हुई. इन्होंने क्या किया ।