राहुल गाँधी भयभीत , सत्ता बीते कल की बात – तोमर

लोकल इन्दौर25 अप्रैल। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कांग्रेस को प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी करार देते हुए कहा कि कांग्रेस हताश और निराश है इसकी गुटबाजी इतनी बढ चुकी है कि इसे सुलझाने के लिए उनके युवराज(राहुल गाँधी) को आना पड रहा है।लेकिन वे हर बार की तरह इस बार भी असफल होगें|
इन्दौर में आयोजित सम्भगीय बैठक में शामिल होने आये हुए तोमर ने पत्रकारों से चर्चा में कहाकि कहा कि कांग्रेस के लोग मध्यप्रदेश में जीतने का दावा कर रहे है।कांग्रेसियों का यह बयान हस्यास्पद है। 2013 का चुनाव उनके लिए एक बुरे स्वप्न साबित होगा। कांग्रेस के लिए प्रदेश की सत्ता बीते कल की बात है।
अपने प्रदेश दौरे के समय विधानसभा चुनाव के लिए जुलाई में प्रत्याशी तय करने की बात कहने वाले राहुल गाँधी को भयभीत बताते हुए तोमर ने कहा कि टिकट जल्दी देने की बात कमजोर लोग करते है। प्रदेश में भाजपा की ताकत कांग्रेसियों को मालूम है और वे भाजपा से भयभीत है।