लोकल इंदौर 10 जून। राहुल गांधी तो नरेन्द्र मोदी के सामने बच्चा है। यह कहना है प्रदेश के उद्योगमंत्री कैलाश विजयवर्गीय का । पार्टी की गोवा कार्यकारिणी से लौटे विजयवर्गीय ने नरेन्द्र मोदी को चुनाव प्रचार की कमान सौपे जाने के पार्टी के निणर्य बहुत अच्छा बताते हुए कहाकि मोदी से शिवराज सिंह भी जूनियर है।
इंदौर में रविवार रात मीडिया से बात करते हुए श्री विजयवर्गीय ने कहा कि मोदी से राहुल की तुलना करना ठीक नही होगा । मोदीजी ने गुजरात के विकास का जो माडल पेश किया वह देश का उदारिण है,और तीन बार लगातार सरकार बनाई । राहुल ने क्या किया ?वे तो उनके आगे बच्चा है।
मोदी के बारे में उन्होंने कहा कि मै और शिवराज सिंह जग युवमोर्चे में थे तब मोदी हमारे प्रभारी हुआ करते थे। वे शिवराज सिंह से भी वरीष्ठ है। उन्होने कहाकि नम्बर एक नम्बर दो का कोई सवाल नही है। मोदी को प्रचार कमान सौपें जाने को उन्होंने अच्छा निर्णय बताते हुए आशा जताई कि 2014 मे सरकार भाजपा की बनेगी।