राहुल संगमा बने चैम्पियन

DSC_2881इन्दौर, 18 अप्रैल । आल इन्दौर चेस एसोसिएशन, कासलीवाल चेस एकेडमी व जे.जे. पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सुनीता सिंह मेमोरियल इंटरनेशनल फिडे ओपन रेटिंग चेस टूर्नामेंट में रेलवे के शीर्ष वरीयता प्राप्त राहुल संगमा ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए दस चक्रों की समाप्ति के बाद विजेता होने का गौरव अर्जित किया । द्वितीय स्थान पर इन्दौर के अवि बागड़ी रहे और तीसरा स्थान इन्दौर के ही अंकित गाजवा को मिला ।

अभय प्रशाल में खेली गई इस स्पर्धा के आज दसवें व अंतिम चक्र के मुकाबले में रेल्वे के राहुल संगमा ने दिनेश गुप्ता को आसानी से पराजित कर दिया, वहीं शीर्ष क्रम के दौर में चल रहे अरविंद बागड़ी ने सुखपालसिंह को हराकर पूरा एक अंक अर्जित कर लिया । दस चक्रों की समाप्ति के बाद राहुल व अवि के 8.5 अंक थे लेकिन बकौल्स पद्धति के आधार पर राहुल को विजेता घोषित किया गया । स्पर्धा के पुरस्कार अंर्तराष्ट्रीय ग्रैंड मास्टर अभिजीत कुंटे, अजीतकुमारसिंह कासलीवाल, कपिल सक्सेना व मुक्तेश सिंह के आतिथ्य में वितरित किए गए ।

स्पर्धा के शीर्ष दस खिलाड़ी निम्नानुसार है:-

प्रथम – राहुल संगमा, 51000 इनामी राशि, 8.5 अंक
द्वितीय – अवि बागड़ी, 30000 इनामी राशि 8.5 अंक
तृतीय – अंकित गाजवा, 20000 इनामी राशि 8 अंक
चतुर्थ – अर्जुन तिवारी, 10000 इनामी राशि 7.5 अंक
पाचवां – हितेश सिंह जरिया 7000 इनामी राशि 7.5 अंक
छठा – आर.के. बागड़ी 6000 इनामी राशि 7.5 अंक
सातवां – सुखपालसिंह 5000 इनामी राशि 7 अंक
आठवां – अवध चैतन्य, 4500 इनामी राशि 7 अंक
नवां – राकेश रंजन, 3500 इनामी राशि 7 अंक
दसवां – सुरेन्द्र शर्मा, 3000 इनामी राशि 7 अंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×