राहुल 42 में नादान :युवा 16 साल में कैसे मैच्योर ? -राम देव

लोकल इंदौर 14 मार्च। योग गुरू बाबा राम देव आज अपने इंदौर प्रवास के दौरान कॉग्रेस के युवराज राहुल गॉंधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे 42 साल की उम्र मेंभी नादान है तो देश का युवा 16 साल में कैसे मैच्योर हो सकता है।
सोलह साल की उम्र में सेक्स करने के सरकार के विधेयक पर प्रति्रिया व्यक्त करते हुए उन्होनें कहाकि सोलह साल की उम्र सेक्स के लिए न तो शरीर विज्ञान के हिसाब से सही है और न ही मनोविज्ञान के हिसाब से।
बाबा आज झाबुआ जाने से पहले पत्रकारो से चर्चा कर रहे थे। उन्होने कालधन क सवाल पर कहाकि विदेशों मे तो 10 प्रतिशत ही कालाधन है शेष तो देश में ही है उन्होनें बैकों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता अपानने की मांग करते हूए कहाकि कहीं कॉग्रेस क लागों की ही धन जमा है इसी डर से वह कार्यवाही करने से घबरा रही है।
उन्होनें कहाकि अब पाकिस्तान और इटली जेसा देश भी हमे धमका रहा है। हमारे सैनिको के शव वापस किए जाए । जिस पाकिस्तान ने हमारे सैनिको के सिर काटे हम उसके प्रधानमंत्री को भारत आने दे रहे है ।