लोकल इंदौर 10 जुलाई । मंगलवार शाम खजराना में बंगाली कालोनी और दरगाह के बीच उस समय हडकम्प मच गया जब एक बाईक पर सवार तीन लोग राह चलते लोगों पर चाकुओं से हमला कर रहें थे और उनसे लूटपाट कर रहे थे । आठ लोग इस चाकूबाजी में घायल हुए है चार को गभीर अवस्था में एम वाय में दाखिल किया गया है । गुस्साए लोगों ने खजराना थाने का घेराव शुरू किया जो जारी था ।
पुलिस के अनुसार हमलावरो की शिनाख्त अहसान भय्यू सुरीला आदि बताया जा रहे है जो फरार है । घायलों के नाम वाहिद , वाजिद, अमजद ओर असिफ है । पुलिस के अनुसार हमलावर नशे में थे । पुलिस उनकी तलाश कर रही है ।