रिजर्व बैंक आफ इंडिया का नकली मैनेजर गिरफ्तार

लोकल इंदौर 7 मार्च। पुलिस ने आज अपने आप को रिजर्व बैंक आफ इंडिया का मैनेजर बताने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। मुलत: जयपुर के रहने वाले इस युवक के खिलाफ अनेक वारंट जारी थे । गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ 17 लोगों नं धोखाधडी की शिकायत की है जिसमें इसने 20 लाख से अधिक की ठगी की है।
मिली जानकारी के अनुसार मूसाखेडी मे रहने वाले आरोपी का नाम मुरली त्रिलोक वाणी बताया गया है। आरोपी आरबीआई के नाम पर बैंक अधिकारियों को भी चूना लगा चुका है । ये अपने आप को राजस्थान के मुख्यमंत्री का पी ए भी बताता था।