रिजर्व बैंक की प्री-क्वार्टर फाइनल क्विज इंदौर में 4अगस्त को

लोकल इंदौर 01 अगस्त .आगामे 4 अगस्त को इंदौर में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के विद्यार्थीयों के लिए क्विज का प्री-क्वार्टर फाइनल आयोजित किया जा रहा है। इसमें इंदौर के अलावा भोपाल और ग्वालियर को चुना गया है। इंदौर में आरबीआईक्यू का प्री-क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल अगस्त 04, 2014 को आईसीएआई आॅडिटोरियम, 19 बी. स्कीम नं. 71, पार्ट-।।, सिक्का स्कूल के पास, आयोजित किया जाएगा। 62 से अधिक शहरों में एलिमिनेशन राउंड के पश्चात नवम्बर में मुंबई में राष्ट्रीय फाइनल आयोजित किया जाएगा । राष्ट्रीय फाइनल के विजेताओं को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।