लोकल इंदौर .आयकर विभाग ने सरकारी कर्मचारियों सहित उन आयकर दाताओं को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है जिन्होंने इस साल आयकर रिटर्न नहीं भरा उअर विगत सालो ने भरते रहे है .रिटर्न जमा नहीं करने वाले डिफाल्टरों को डायरेक्टर इनकम टैक्स (डीआईटी सिस्टम) दिल्ली से नोटिस जारी होना शुरू हो रहे हैं।
आयकर विभाग स्क्रूटनी कर इंदौर सहित मप्र से ऐसे चार हजार से अधिक करदाताओं को ढूंढा है । इसमें वे करदाता शामिल हैं, जो पहले रिटर्न दाखिल करने के साथ टैक्स भी भरते थे, लेकिन पिछले एक से लेकर चार वित्तीय वर्ष से उन्होंने रिटर्न भरना बंद कर दिया। डीआईटी ने रिटर्न जमा नहीं करने वालों की पूर्व में भरे गए रिटर्न से तुलना कर टैक्स डिमांड भी जनरेट कर दी है। करदाताओं को भेजे नोटिस में स्पष्ट कर दिया है कि जहां उनका पेन (परमानेंट एकाउंट नंबर) है, वहां के असेसिंग ऑफिसर के पास जाकर आयकर अधिनियम की धारा 154 में अपना स्पष्टीकरण दें। यदि वे वर्तमान में टैक्स के दायरे में नहीं आ रहे हैं, तो रिटर्न में उसे दिखाएं।
जिन करदाताओं को नोटिस जारी हुए है, उनमें ज्यादातर नौकरीपेशा लोग हैं।