लोकल इन्दौरः18 मार्च, इन्दौर में होली की रात एक रिटायर्ड आबकारी अधिकारी ने अपनी बीमारी से त्रस्त होकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले उन्होनें एक सुसाइट नोट भी लिखा. जिसमें अपनी मौत के लिए अपनी बीमारी को जिम्मेदार बताया है. पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.
अन्नपूर्णा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह थाने को सूचना मिली की सुदामा नगर में रहने वाले जौहरीलाल परदेशी ने अपने घर में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. वही एक सुसाइट नोट भी बरामद किया है. जो मरने से पहले परदेशी ने लिखा था. इस सुसाइट नोट में उन्होनें लिखा है कि वे अपनी बीमारियों से त्रस्त आ गये है.जिसकी वजह से वे अब नहीं जीना चाहतें.उनकी मौत के बाद पुलिस उनके परिवारवालों को परेशान ना करें.बताया जाता है कि वे आबकारी विभाग में निरीक्षक के पद से कुछ दिनों पहले ही रिटायर्ड हुए थें.सुसाइट नोट में उन्होनें अपने बेटा और बेटी को सम्बोधित करते हुए लिखा है कि अपनी माँ का ध्यान रखें.