रिश्वत लेते धराई महिला सब इंस्पेक्टर
लोकल इन्दौरः26 जुन, गुरुवार को इन्दौर के भँवरकुआँ पुलिस थाने में पदस्थ एक महिला सब इंस्पेक्टर को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते रंगेहाथों पकडा. सब इंस्पेक्टर फरियादी से एक मामलें में जल्दी कार्यवाही के लिए पैसों की मांग कर रही थी.
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि कार्यालय को नन्दाबाई नामक एक महिला शिकायत की थी कि भँवरकुआँ थाने में पदस्थ महिला सब इंस्पेक्टर अनुसुइया जैन उससे उसकी एक शिकायत पर कार्यवाही के लिए डेढ हजार रुपये रिश्वत मांग रही है. यह रिश्वत उसके जेठ से मांग गया था. इस शिकायत के बाद महिला को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत की राशि देकर महिला सब इंस्पेक्टर के पास भेजा. जैसे ही महिला सब इंस्पेक्टर ने रिश्वत के पैसे रखे आसपास पहले से ही तैनात लोकायुक्त के दल ने उन्हें पकड लिया. साथ ही रिश्वत की रकम भी जब्त कर ली. लोकायुक्त पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला सब इंस्पेक्टर को जमानत में छोड दिया है.