लोकल इंदौर . अपनी पत्नी के इलाज के ४७ हजार के बिल को पास करने के लिए बी एस ऍफ़ के जवान से १० प्रतिशत की लेते हुए सोमवार को लोकायुक्त ने लाल अस्पाताल के एक फार्मा असिस्टेंट को रंगे हाथो गिरफ्तार किया है. अक्दाये आरोपी का नाम ब्रजेश गुप्ता है . जानकारी के अनुसार बी एस ऍफ़ फस्ट बटालियन के जवान सतीश शर्मा ने अपनी पत्नी के इलाज का ४७००० का बिल लगाया था जिसे पास करने के लिए १० प्रतिशत आरोपी मांग रहा था . सौदा ४००० में पटा. आज जवान ने रिश्वत देते हुए उसे लोकायुक्त से पकड़ा दिया .